नए साल में ‘111 पुलिस अफसरों’ को मिला ‘बंपर ईनाम’, सबका हुआ ‘प्रमोशन’
Ulta Chasma Uc : नया साल आने वाला है. सरकारी हो या प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारी को कोई न कोई गिफ़्ट जरूर मिलता है. वहीं पुलिस विभाग में भी 111 अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा दिया जा रहा है.
पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है. जनता की सेवा करने में अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं. हम अपने घर में सुकून से सो पाते हैं क्युकी पुलिस सड़कों पर पहरा देती है. कहीं भी कुछ होता है तो पुलिस तुरंत पहुँच कर उसका समाधान करती है.

भारतीय पुलिस सेवा और प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी
नए साल में हर किसी के लिए विभागीय पदोन्नति समिति पुलिस विभाग के 111 अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन देने जा रही है. जिसमें भारतीय पुलिस सेवा के 52 अधिकारी और प्रांतीय पुलिस सेवा के 59 अधिकारी शामिल हैं.
इन अफसरों के प्रमोशन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में 1988 बैच के आईपीएस और पीएसी के एडीजी राज कुमार विश्वकर्मा को डीजी, लखनऊ के आईजी रेंज सुजीत कुमार पांडेय, बरेली के आईजी रेंज डीके ठाकुर, मुरादाबाद के आईजी रेंज बीके सिंह और लोक शिकायत में आईजी राजा श्रीवास्तव को एडीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है. ये सभी ऑफिसर्स 1994 बैच के आईपीएस हैं.
प्रमोशन के बाद बने आईजी
इसके साथ ही इस बैठक में 2001 बैच के आईपीएस डीआईजी बस्ती आशुतोष कुमार, डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार, डीआईजी पीटीसी सीतापुर ज्ञानेश्वर तिवारी, डीआईजी सहारनपुर शरद सचान और डीआईजी फैजाबाद ओंकार सिंह को प्रमोशन दिया गया है. अब नए साल में ये सभी आईजी बन जाएंगे.
प्रमोशन के बाद बने डीआईजी
2005 बैच के 28 अधिकारी एसएसपी से डीआईजी बन जायेंगे. जिनके नाम है. मंजिल सैनी, आरके भारद्वाज, उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जे रविंदर गौड़, दीपक कुमार, सुभाष चंद्र दूबे, अखिलेश कुमार, विनय कुमार यादव शामिल हैं। इसी तरह हीरा लाल, संजय कक्कड़, अरविंद सेन, शिवशंकर सिंह, दिनेश पाल सिंह, राकेश सिंह, वीपी श्रीवास्तव, उमेश कुमार सिंह, आरपी पांडेय, राजेश पांडेय, बीडी शुक्ला, श्रीपर्णा गांगुली, बलिकरन यादव, पूनम श्रीवास्तव, राम लाल वर्मा, अनिल कुमार, हरीश कुमार, हरि नारायण सिंह, दिलीप कुमार और केबी सिंह.
2001 बैच के 18 अफसरों को भी प्रमोशन देने के बाद पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बनाया जायेगा. इसमें एसटीएफ में तैनात सत्यसेन यादव और एटीएस में तैनात दिनेश पुरी शामिल हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 41 अफसरों को अधिक वेतन दिए जाने पर चर्चा हुई है. इसमें 6 अपर पुलिस अधीक्षकों को उच्चतर वेतन मान, 16 को विशेष श्रेणी वेतनमान प्रथम और 19 को विशेष श्रेणी वेतन मान द्वितीय का लाभ मिलेगा.
Web Title : 111 ips officers to get promotion
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.