IPL 2019 शुरू होने से पहले सामने आया 11.62 करोड़ का घोटाला, जानिए पूरा मामला-
IPL दीवानों के लिए एक बुरी ख़बर सामने आ रही है. 23 मार्च से IPL 2019 की शुरुआत होने वाली है. मगर उससे पहले एक बड़ा घोटाला सामने आ गया है. जिससे सभी लोग हैरान रह गए हैं. IPL में 11.62 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है.

ये मामला IPL 2018 का है जिसका खुलासा अब हुआ है. राजस्थान के स्टेट डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (एसडीआरआई) ने आईपीएल मैचों में टिकटों पर 11.62 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है. ये चोरी मैसर्स रॉयल मल्टी स्पोटर्स प्रा.लि. की फ्रेंचाइजी कंपनी ने की है. जो राजस्थान रॉयल्स की ओर से थी. खुलासे में पता चला कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से 11 अप्रैल से 19 मई 2018 के दौरान कुल सात मैचों का आयोजन किया गया था. जिसके टिकटों का वितरण मुख्य रूप से ऑनलाइन पोर्टल बुक माई शो से किया गया था.
इसके साथ ही 11.62 करोड़ की कीमत के कुल 65207 टिकटों का कांप्लीमेंट्री वितरण भी किया गया था. विभिन्न श्रेणियों के इन टिकटों की कीमत 500 से 15000 रु. तक की थी. मगर जब दस्तावेजों की जांच की गई तो सामने आया कि 11.62 करोड़ रु. की राशि पर 28% की कर दर से जीएसटी चोरी हुई है. इसका जीएसटी भरा ही नहीं गया.
अब जानिए की मैसर्स रॉयल मल्टी स्पोटर्स प्रा.लि. की फ्रेंचाइजी कंपनी ने इतनी बड़ी चोरी की कैसे. कम्पनी को जीएसटी ना भरना पड़े इसलिए कंपनी ने जीएसटी एक्ट के तहत मुंबई में रजिस्ट्रेशन करवाया जबकि ये सारे मैच जयपुर में आयोजित किए जा रहे थे. और जीएसटी के नियमों को देखा जाये तो राजस्थान में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होने के बावजूद कंपनी ने अपना रजिस्ट्रेशन वहां नहीं करवाया था. जिसके चलते कंपनी ने 11.62 करोड़ की कर चोरी कर ली.