100 रुपए के सिक्के पर होगा ‘अटलजी’ का चित्र, जड़ी होंगी चार धातुएं, जानें बड़ी ख़ासियत
Ulta Chasma Uc : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. उनके 95वें जन्मदिवस पर भारत सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक वाला सिक्का जारी करने मंशा बना रही है इसकी घोषणा हो सकती है. वित्त मंत्रालय इसके लिए पूरी तरह तैयार दिख रहा है.
अटल स्मारक वाले सिक्के को सौ रुपये के मूल्य वर्ग में रखा गया है. सबसे ज़रूरी बात कि ये सिक्का प्रचलन में नहीं होगा. हर सिक्के की तरह आप इसको कहीं खर्च नहीं कर पाएंगे.
वित्त मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाजपेयी के स्मारक वाले सिक्के की डिजाइन तैयार हो चुकी है. मुंबई टकसाल जल्द ही इसकी डाई बनाकर ढलाई शुरू कर सकती है.
सिक्के की ख़ासियत
इस अटल सिक्के का वजन 35 ग्राम रखा गया है. सिक्के के एक पहलु पर अटलजी के नाम के साथ उनका चित्र होगा. नाम लिखने के लिए अंग्रेजी और देवनागरी भाषा का इस्तेमाल किया गया है. अटल तस्वीर के नीचे उनके जन्म का साल 1924 और मृत्यु का साल 2018 लिखा होगा.
35 ग्राम के इस सिक्के के निर्माण में 50 फीसद चांदी, 40 फीसद तांबा, पांच फीसद निकिल और पांच फीसद जस्ता का प्रयोग किया जायेगा. भारत सरकार इस सिक्के की बुकिंग के लिए समय निर्धारित करेगी.
इस अटल सिक्के को आप टकसाल से सीधे भी खरीद सकते हैं. भारत सरकार इसे प्रीमियम दरों पर बेचेगी. जिसकी कीमत 3300 से 3500 रुपये की होगी.
कई जगहों को दिया गया अटल नाम
आपको मालूम होगा की अटलजी का निधन इसी साल 16 अगस्त को हुआ है. और उनके सम्मान में देश के कई जगहों के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखे गए हैं. हिमालय की चार चोटियों के नाम भी उनके नाम पर रखे गए. छत्तीसगढ़ के नए रायपुर का नाम अटल नगर रखा गया.
इस बार लखनऊ में लगे लखनऊ महोत्सव का थीम भी अटलजी पर ही रखी गई थी. जिसमें अटल जी के पूरे जीवन के बारे में बताया गया. वहां सबसे ख़ास अटल गांव की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी.
web title- 100 rupee coin launched-soon with atal bihari vajpayee
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.