बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, CM योगी ने दिए जांच के आदेश, देखें मृतकों की लिस्ट-

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जनपद बाराबंकी में आज सुबह से ही कोहराम मचा हुआ है. कारण है जहरीली शराब जिसे पीने से यहाँ करीब 10 लोगों की मौत हो गई है. अनुमान लगाया जा रहा है की ये संख्या बढ़ भी सकती है.

10 people dead drinking indigenous liquor in barabanki
10 people dead drinking indigenous liquor in barabanki

घटना जिले के रामनगर के रानीगंज इलाके की है. कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बड़ी घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. जिस दुकान से इन लोगों ने शराब खरीदी थी, वो दुकान दानवीर सिंह के नाम पर आवंटित की गई है. शराब पीने के बाद से ही अचानक सभी को पेट दर्द व उल्टी-दस्त की शिकायत हुई तभी उनके परिजन उन्हें आनन फानन में अस्पताल लेकर भागे. हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए डॉ. ने उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मगर कोई भी बच न सका.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संवेदना व्यक्त की है और प्रमुख सचिव आबकारी को जांच के आदेश दिए हैं. वहीं डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर रामनगर राजेश कुमार सिंह और सीओ पवन गौतम को निलंबित कर दिया है. साथ ही जिला आबकारी अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है.

इलाके के लोगों ने आरोप लगाया है कि दानवीर सिंह के ठेके में नकली शराब बनाकर बेची जाती है. ग्रामीण इलाके में उनकी शराब की अवैध फैक्ट्री भी है. जहां वो नकली शराब बनवाकर अपने सरकारी ठेके में बेचते हैं. लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से आने वाली शराब की बोतलों में उतना फायदा नहीं होता, जितना नकली शराब बनाकर बेचने में होता है इसलिए वो नकली शराब बनाकर दो से तीन गुना फायदा कमाते थे.

  1. सोनू पुत्र सुरेश (25)
  2. राजेश (35) पुत्र सालिक राम
  3. रमेश (35) पुत्र छोटेलाल
  4. सोनू (25) पुत्र छोटेलाल
  5. मुकेश (28) पुत्र छोटे लाल
  6. छोटेलाल (60) पुत्र घूरू (राजेश, रमेश, सोनू व छोटेलाल एक ही परिवार के हैं)
  7. सूर्यभान पुत्र सूर्य बख्श
  8. राजेंद्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी
  9. महेंद्र पुत्र कप्तान सिंह निवासी सेमराय
  10. महेंद्र पुत्र दलगंजन निवासी ततेहरा