शिवपाल ने अखिलेश को किया अनफॉलो, मुलायम अभी भी अखिलेश के साथ

Mulayam Singh With Akhilesh Yadav – समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच हुए झगड़े में मुलायम किधर हैं. ये सवाल सबके जेहन में था. लेकिन इसका जवाब अब मिलने लगा है. मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी की तरफ है. और समाजवादी अखिलेश की है. मुलायम सिंह यादव अखिलेश के साथ ही खड़े हैं.
.
शिवपाल ने अखिलेश को किया अनफॉलो, मुलायम अभी भी अखिलेश के साथ
सियासत में संकेतों का सबसे ज्यादा मतलब होता है. शिवपाल ने अखिलेश से बगावत करके अलग मोर्चा बनाया. उसके बाद मुलायम सिंह सपा कार्यालय जाते हुए देखे गए. एक बड़े नेता बड़े नेता जो कभी शिवपाल यादव के भी करीबी रहे हैं और करीबी हैं भी. मुलायम से मिले और मुलायम ने उनसे कहा कि वो पार्टी को मजबूत करने के लिए यूपी के हर मंडल में सभा करना चाहते हैं.
लंबे समय बाद मुलायम सपा दफ्तर में आने-जाने लगे हैं. मुलायम सिंह समाजवदी झगड़े के पार्ट-1  में कह चुके हैं कि
‘मेरा बेटा है और बेटे के नाते मेरा आशीर्वाद उसके साथ है’
संकेतों से ये साफ है कि मुलायम अखिलेश से नाराज बिल्कुल नहीं हैं बल्कि अखिलेश के साथ हैं. शिवपाल ने अपने फेसबुक पेज से समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न हटा दिया है. खुद को समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे का नेता बताया है. ट्विटर पर पार्टी और अखिलेश यादव को अनफॉलो कर दिया है.
.
समाजवादी पार्टी के कुछ नेता और खुद मुलायम भी शिवपाल और अखिलेश के बीच सुलह की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जानकार मानते हैं शिवपाल और अखिलेश अब एक साथ नहीं आ सकते, शिवपाल समाजवादी पार्टी से अलग होकर सपा का नुकसान करेंगे और बीजेपी यही चाहती है. राजनीति में गणित नहीं है यहीं 2 और 2 चार नहीं होते ये रजानीति रसायन विज्ञान है यहां दो केमिकल मिलाने से तीसरी ही गैस बनती है.  और शिवपाल बिना बीजपी ज्वाइन किए भी बीजेपी को फायदा पहुचाएंगे.
.
शिवपाल और अखिलेश समर्थकों ने पूरी तैयारी कर ली है. अखिलेश की मीडिया सेल एक्टिव हो चुकी है. और शिवपाल यादव अपनी मीडिया सेल का गठन कर रहे हैं.  2019 में शिवपाल से अखिलेश का सामना विरोधियों के तौर पर ही होगा.