शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष पद देने को तैयार अखिलेश ! लेकिन दूसरी शर्त पर बिगड़ गई बात

अखिलेश और शिवपाल यादव की लड़ाई का कभी भी अंत हो सकता है. या तो शिवपाल को समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाएगा. या फिर शिवपाल यादव को पार्टी से निकाल दिया जाएगा. बेहत पुख्ता सूत्र बताते हैं कि मंगलवार वाले दिन. शाम के वक्त मुलायम के सामने अखिलेश और शिवपाल को बुलाया गया था. बातचीत शुरू हुई. बातचीत कुछ देर तक अखिलेश शिवपाल और मुलायम के बीच चल रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद मुलायम के समधी और समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष संजय सेठ और आजम खान भी बातचीत में शामिल हो गए.
शिवपाल यादव को मनाने की अखिलेश आखिरी कोशिश कर रहे थे. शिवपाल अखिलेश से सीधी बात नहीं कर रहे थे. मुलायम के सामने शिवपाल ने कहा कि मुझे समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष पद वापस किया जाए. अखिलेश ने शिवपाल की इस शर्त को डन कर दिया. कहा ठीक है आपको प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाएगा. शिवपाल ने सवाल किया मुझे फिर से हटा दिया तो. इस पर किसी ने जवाब नहीं दिया. कमरे में खामोशी छा गई. लेकिन शिवपाल की दूसरी शर्त ने सारा मामला बिगाड़ दिया.
.
आजम और संजय सेठ सुलह कराने के लिए मेहनत कर रहे हैं. शिवपाल की एक शर्त मान ली गई. लेकिन शिवपाल ने दूसरी शर्त के तौर पर कहा कि दोबारा मुलायम सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए. इस शर्त को अखिलेश ने मामने से इंकार कर दिया. शिवपाल ने तर्क देते हुए कहा कि हम लोग अखिलेश को 2022 में मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करेंगे. इसमें कोई शक नहीं है.
.
लेकिन नेताजी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए. अखिलेश ने कहा कि पार्टी ने उनको अध्यक्ष बनाया है. मुलायम सिंह यादव अगर खुद कहें कि वो अध्यक्ष बनना चाहते हैं तो आज ही मैं उनको अध्यक्ष बना दूंगा. अखिलेश की इस बात पर मुलायम कुछ नहीं बोले..अखिलेश ने शिवपाल को 1-2 दिन का समय सोचने  के लिए दिया है. अगर शिवपाल 1-2 दिन में कोई जवाब नहीं देते तो अखिलेश शिवपाल को पार्टी से निकालने का मन बना लेंगे.