शिवपाल की पार्टी से मुलायम को टिकट, मैनपुरी में शिवपाल नहीं उतारेंगे उम्मीदवार

शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के खिलाफ बड़ा दांव चल दिया है. शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का कैंडीडेट घोषित कर दिया है. शिवपाल यादव के मुताबिक वो सेक्युलर मोर्चे से मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से टिकट देंगे. अगर मुलायम सिंह यादव हामी भरें तो मुलायम सिंह यादव को समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का अध्यक्ष भी घोषित कर दिया जाएगा.
.
मुलायम सिंह यादव फिलहाल पूर्वांचल में आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा सांसद हैं. मुलायम 2014 में मैनपुरी और आजमगढ़ दो जगह से चुनाव लड़े थे. दोनों जगह से जीत दर्ज की थी. फिर मैनपुरी सीट छोड़ी तो उस पर अपने पोते तेज प्रताप यादव को लोकसभा का उपचुनाव लड़ा दिया था. यानी अभी मैनपुरी सीट से तेज प्रताप यादव सांसद हैं.
.
सपा में हाशिए पर होने की वजह से शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बना लिया था. शिवपाल अगर समाजवादी पार्टी से अलग होते हैं तो समाजवादी पार्टी के वोट बंटेंगे. हालांकि शिवपाल यादव टेक्निकली सपा से अलग नहीं हुए हैं लेकिन फिर से सपा में वापस जाने से इंकार कर रहे हैं. शिवपाल यादव चाहते हैं कि जिस तरह से अखिलेश यादव सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ महागठबंधन बना रहे हैं. उसमें अगर उनके समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को शामिल करना चाहते हैं तो वो तैयार हैं.
.
शिवपाल यादव का कहना है कि मैनपुरी को छोड़कर 79 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. आगर उनको गठबंधन में शामिल नहीं भी किया जाता तो भी वो 20 से 30 लोकसभा सीटें जीतने की स्थिति में हैं. समाजवादी पार्टी ने 2014 लोकसभा चुनाव में 5 सीटें जीती थीं. मोदी लहर से पहले सपा के पास 22 लोकसभा सीटें थीं.