नरेंद्र मोदी का पूर्वांचल में आजमगढ़-बनारस दौरा, मुलायम के गढ़ से 2019 का चुुनाव प्रचार शुरू
नरेंद्र मोदी का पूर्वांचल दौरा, आजमगढ़ से 2019 लोकसभा चुनाव की शुरुआत, बनारस को देंगे तोहफा
पहले मगहर और अब आजमगढ़…ये पीएम मोदी की राजनीति का स्टाइल हैं…चुनौतियां जहां सबसे ज्यादा हों…नरेन्द्र मोदी…वहीं सबसे ज्यादा जोर लगाते हैं..दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ ही पूर्वांचल की एकमात्र ऐसी सीट थी…जिसे बीजेपी जीत नहीं पाई…आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव ने झंडा गाढ़ा था…लेकिन अब 2019 के लिए बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के इस गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। यही वजह है कि शनिवार को पीएम मोदी के यूपी दौरे के पहले पड़ाव के तौर पर आजमगढ़ को चुना गया है..यहीं से पीएम मोदी पूर्वांचल के लोगों को सबसे बड़ी सौगात देने जा रहे हैं.

आज़मगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास
लखनऊ से गाज़ीपुर तक बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
353 किलोमीटर लंबा होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
पीएम मोदी आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे..
ये देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा..लखनऊ से गाजीपुर तक के इस हाईवे को अगले तीन सालों में पूरा कर लेने का सरकार का लक्ष्य है..एक्सप्रेस कॉरिडोर के आसपास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की भी योजना है..2019 की सियासी बिसात के लिए पूर्वांचल सबसे अहम माना जा रहा है…और पूर्वांचल को साधने की ये सबसे बड़ी परियोजना मानी जा रही है..
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे यहां से गुजरेगा
गोरखपुर
गाज़ीपुर
मऊ
आज़मगढ़
सुल्तानपुर
अमेठी
अंबेडकरनगर
फैज़ाबाद
बाराबंकी और
लखनऊ को जोड़ेगा
इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अयोध्या, इलाहाबाद, वाराणसी और गोरखपुर को भी लिंक रोड से जोड़ा जाएगा।
यानी इस एक परियोजना से बीजेपी इलाहाबाद से लेकर बलिया और गोरखपुर से आजमगढ़ तक की करीब 32 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश में है..
पीएम मोदी ने खुद संभाली 2019 की कमान
फरवरी 2019 तक करेंगे 50 रैलियां
300 लोकसभा सीटों मास्टर प्लान
2019 के लिए बीजेपी ने अपने सबसे बड़े चेहरे नरेन्द्र मोदी को अभी से ही चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है…सूत्रों की माने तो चुनावी चाणक्य कहे जाने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ऐसा ताना बाना बुना है कि फरवरी 2019 तक पीएम मोदी देश भर में 50 बड़ी रैलियां करेंगे…
सूत्रों के मुताबिक 4 से 5 लोकसभा सीटों को मिलाकर पीएम मोदी का एक रैली करने का प्लान बनाया गया है
इस हिसाब से पीएम मोदी फरवरी, 2019 तक करीब 300 लोकसभा सीटों तक प्रचार कर चुके होंगे
यही नहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के दौरान पीएम की रैलियों को इन 50 रैलियों से अलग रखा गया है
यानी जब 2019 का चुनावी शंखनाद होगा…तब पीएम मोदी इन 50 रैलियों के जरिए देश के हर कोने को करीब-करीब नाप चुके होंगे। और इसकी शुरुआत हो रही है यूपी के पूर्वांचल से..पीएम मोदी के पूर्वांचल दौरे में सबसे ज्यादा फोकस वाराणसी कार्यक्रम को लेकर हैय..पीएम शनिवार शाम करीब 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे..पिछले 4 साल में ये पीएम मोदी का 13वां काशी दौरा है..पीएम मोदी अपने पूर्वांचल दौरे में सबसे ज्यादा वक्त यहीं बिताने वाले हैं…शनिवार शाम करीब पांच बजे पीएम मोदी वाराणसी के राजातालाब कचनार में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.. दावा किया जा रहा है कि इस रैली में पूर्वांचल के अलग अलग जिलों से करीब एक लाख लोग जुटेंगे..वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी काशीवासियों को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं…
वाराणसी में पीएम मोदी भाभा कैंसर संस्थान का उद्घाटन करेंगे
ये कैंसर सेंटर करीब 100 बेड का है जो बनकर तैयार है
इसे मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान के सहयोग से बनाया गया है
इसके अलावा अगले एक साल में भाभा कैंसर संस्थान से भी बड़े एक और कैंसर हॉस्पिटल की सौगात वाराणसी के लोगों को मिलेगी, जिसका निर्माण बीएचयू में चल रहा है..अपने वाराणसी दौरे के बीच पीएम मोदी इसके निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे..मुंबई के बाद पूर्वांचल को कैंसर के बेहतर इलाज का दूसरा बड़ा सेंटर बनाने की सोच वाराणसी से सांसद पीएम मोदी की ही थी..जो अब साकार होने जा रहा है..पूर्वांचल दौरे के अगल दिन यानी रविवार को पीएम मोदी मिर्ज़ापुर में होंगे
मिर्जापुर में पीएम बाणसागर परियोजना का उद्घाटन करेंगे
पिछले दो दशकों से इस नहर प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है
पीएम रविवार को मिर्जापुर में एक रैली को संबोधित भी करेंगे
माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए पीएम मोदी पटेल समुदाय के लोगों को साधने की कोशिश करेंगे..बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से ही सांसद हैं..इसी हफ़्ते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी मिर्ज़ापुर का दौरा किया था…