बैलेट पेपर से चुनाव चाहती हैं विपक्षी पार्टियां

लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग को लेकर 17 विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग के पास जा रही हैं..2017 यूपी चुनाव के बाद से ही विपक्ष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर निशाना साधे हुए है..ये पार्टियां बीजेपी पर EVM का गलत इस्तेमाल कर चुनावी धांधली का आरोप लगा रही हैं.
बैलेट पेपर evm
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा है, पार्टी नेताओं को ईवीएम को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए…बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी ईवीएम मुद्दे पर विपक्ष के हां में हां मिला चुकी है..ईवीएम टेंपरिंग की आशंका जताते हुए शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सिर्फ एक बार मैं चाहता हूं कि बीजेपी बिना ईवीएम के बैलेट पेपर के जरिए चुनावी मैदान में उतरे..
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1023247814409834496
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘बैलेट सत्याग्रह’ करने तक की चेतावनी दे दी है..अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि हमने फैसला कर ही लिया है कि अगला चुनाव ‘बैलेट पेपर’ से ही हो और हम चुनाव आयोग से इसकी मांग करेंगे..इस मांग को लेकर ‘बैलेट सत्याग्रह’ तक करने को तैयार हैं..देश और लोकतंत्र के भविष्य के लिए हम सबसे अपील करते हैं कि वो ईवीएम को हटाए जाने के लिए हमारा साथ दें…
बैलेट पेपर से चुनाव
सौ. @yadavakhilesh
बीजेपी का कहना है कि विपक्षी पार्टियां अपनी हार को कवर करने के लिए ऐसे आरोप लगाती हैं…चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर को वापस लाने की सभी संभावनों को खारिज कर दिया है..आयोग ने पिछले साल जुलाई में एक सर्वदलीय बैठक में घोषणा की थी कि आगे से सभी चुनाव वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों के साथ ईवीएम का इस्तेमाल करके किए जाएंगे..