बनारस के बाद बस्ती में गिरा पुल, कई लोगों के दबे होने की आशंका
FLYOVER COLLAPSE IN BASTI- बनारस के बाद बस्ती के नजदीक फुटहिया में नेशनल हाईवे 28 पर केंद्रीय सड़क परिवहन निगम की तरफ से बनाया जा रहा पुल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.भारी आवाज के साथ जैसे ही पुल गिरा सड़क पर अफरा तफरी मच गई. इस घटना के बाद 6 लोगों को चोटे आई हैं. गनीमत ये रही इस पुल के नीचे से निकलने के लिए लोगों को रास्ता नहीं दिया गया था जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. हादसा सुबह 8 बजे हुआ. आस पास के लोगों ने पुल गिरते देखा तो लोगों को चिल्लाकर वहां से दूसरे लोगों को भागने को कहा. इसके बाद 5 लोगों को बचाया जा सका . घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. कभी लखनऊ के डीएम रह चुके राज शेखर ने राहत बचाव की कमान संभाली. कई क्रेन और जेसीबी को रोड साफ करने के लिए लगाया गया. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया. और हमेशा की तरह पुल गिरने की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है.

केवल 3 महीने के भीतर यूपी में पुल गिरने का ये तीसरा हादसा है. 15 मई को बनारस के फ्लाइओवर हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी. और तीन महीने के भीतर ही उत्तर प्रदेश में ही तीसरे पुल का गिर जाना सरकारी लापरवाही को दिखाता है.अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के बस्ती में गिरे पुल पर सवाल खड़े करते हुए अपने ट्वीटर पर लिखा है कि
”बस्ती में बन रहे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने से हताहत लोगों को सरकार तुरंत राहत पहुँचाए. इस ‘ना-काम सरकार’ में कोई काम नहीं हो रहा है और जो एकआध हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है. अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जाँच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए”
लगातार दूसरी बार योगी के यूपी में पुल गिरने के बाद विपक्ष को फिर से हमलावर होने क मौका दे दिया है. योगी सरकार अखिलेश के काम बोलता है के नारे को काम बोल गया कहकर झुठलाती है. आगरा एक्सप्रेस-वे पर आई दरारों को अखिलेश सरकार की सबसे बड़ी नाकामी बताने वाली योगी सरकार में समूचे पुल गिर रहे हैं उसके जवाब में बीजेपी सरकार केवल जांच कमेटियां बना रही है. और इसीलिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा.
बस्ती में बन रहे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने से हताहत लोगों को सरकार तुरंत राहत पहुँचाए. इस ‘ना-काम सरकार’ में कोई काम नहीं हो रहा है और जो एकआध हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है. अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जाँच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए. pic.twitter.com/hX6fPQV2bD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2018

पुल गिरने के 5 मिनट बाद लोगों की भीड़ लगना शुरू हुई

पुल गिरने के बाद आस-पास से गांव के लोग जमा होने लगे

बस्ती में पुल गिरने के हादसे से मची अफरा तफरी

हादसे के बाद एनएच 28 पर ट्रक निकलता हुआ. राहत बचाव से पहले की तस्वीर

हादसे के बाद सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर पुल की तस्वीर खींचते पत्रकार और आम लोग

हादसे के बाद राहत बचाव का काम संभालते डीएम राज शेखर