बरेली (Bareli) में चला नगर निगम का बुलडोजर, रोते बिलखते नजर आए कुष्ठ आश्रम के लोग..

बरेली (Bareli) के डीडी पुरम इलाके में आज नगर निगम की तरफ से कुष्ठ आश्रम की खाली जमीन पर बुलडोजर चला आश्रम के लोगों का कहना है कि वह 70 साल से इस जगह पर रह रहे हैं कोर्ट में मुकदमा होने के बावजूद उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया और अचानक से कार्यवाही की गई है अपर नगर आयुक्त व पुलिस बल (Bareli) की सहायता से कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी तरफ व्यापार मंडल से सुनील खत्री ने थोड़ा सा समय मांगने की अपील की थी पर उनकी एक न चली अपर नगर आयुक्त ने बताया कि ऐसा कोई पुख्ता सबूत इनके पास नहीं है जिससे यह साबित हो सके कि यह जमीन इनकी है..