सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक का दोबारा इस्तीफा, पिछली बार डिंपल ने मना लिया था

फोटो सौजन्य- Pankhuri Pathak facebook
PANKHUDI PATHAK –  पार्टी से दिल्ली की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने पार्टी से एक साल बाद फिर से इस्तीफा दे दिया है. पिछली बार पंखुड़ी पाठक ने इस्तीफे की घोषणा फेसबुक से ही थी और इस बार ट्वीटर पर इस्तीफे की जानकारी दी. पिछली बार यानी 2017 के अप्रैल महीने में पंखुड़ी ने लिखा था कि वो यादव सेना से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दे रही हैं. और इस बार जातिवाद और लिंगभेद का आरोप लगाया है. डिंपल यादव की करीबी पंखुड़ी पाठक ने ट्वीटर पर लिखा…
”भारी मन से सभी साथियों को सूचित करना चाहती हूँ कि समाजवादी पार्टी के साथ अपने सफ़र का मैं अंत कर रही हूं. 8 साल पहले विचारधारा व युवा नेतृत्व से प्रभावित हो कर मैं इस पार्टी से जुड़ी थी लेकिन आज ना वह विचारधारा दिखती है ना वह नेतृत्व। जिस तरह की राजनीति चल रही है उसमें अब दम घुटता है”
फोटो सौजन्य- Pankhuri Pathak facebook
फोटो सौजन्य- Pankhuri Pathak facebook
अपने दूसरे ट्वीटर में पंखुड़ी ने लिखा कि
”मुझे पता है कि इसके बाद मेरे बारे में तरह-तरह की अफ़वाहें फैलाई जाएंगी. पर, मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं किसी भी राजनीतिक दल से सम्पर्क में नहीं हूं और ना ही किसी से जुड़ने का सोच रही हूं पार्टी के भीतर जिस तरह की राजनीति चल रही है उससे उनका दम घुट रहा है और वो ऐसे माहौल में अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं कर सकतीं”
पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोमवार को टीवी चैनलों पर डिबेट के लिए पैनलिस्टों की एक लिस्ट जारी की गई. जिसमें पंखुडी़ पाठक का नाम नहीं था. पंखुड़ी पाठक दिल्ली की मीडिया में राजनीति डिबेटों का हिस्सा रहती थीं लेकिन पंखुड़ी पाठक को धीरे धीरे किनारे किया जाने लगा. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि सपा ने नई प्रवक्ताओं की लिस्ट में अनिल यादव और पंखुड़ी पाठक दोनों का नाम हटा दिया. अनिल यादव दिल्ली के चैनलों पर समाजवादी पार्टी का पक्ष रख रहे थे..