‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ का ट्रेलर लॉन्च, आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ की गजब की कैमेस्ट्री…देखिए वीडियो

भोजपुरी (Bhojpuri Cinema) फिल्मों के इतिहास में ये पहली बार है कि किसी फिल्म के सीक्वल का तीसरा पार्ट आया हो. और दिनेश लाल निरहुआ ने कर दिखाया है. दिनेश ला निरहुआ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी- 3 लेकर आ रहे हैं. ‘निरहुआ हिंदुस्तानी-3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. (Nirahua Hindustani-3 ) का ट्रेलर लॉन्च होते ही धमाल मचा रहा है.
निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी हमेशा से हिट है. निरहुआ खुद भी ये मान चुके हैं जब से आम्रपाली दुबे के साथ उन्होंने काम करना शुरू किया है तब से उनकी पॉपुलारिटी में गजब का इजाफा हुआ है.

निरहुआ हिंदुस्तानी की पहली और दूसरी फिल्मों तहलका मचाया था. और तीसरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ (Nirahua Hindustani) की पहली फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. तब फिल्म का सुरूर बिहार के ऊपर से कई महीनों तक नहीं उतरा था.
फोटो सौजन्य- निरहुआ हिंदुस्तानी-3 ( SRK MUSIC)
फोटो सौजन्य- निरहुआ हिंदुस्तानी-3 ( SRK MUSIC)
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की नई रिलीज ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) मतलब निरहुआ और भोजपुरी हिरोइन (Bhojpuri Actress) आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) मेन किरदार में हैं. इसके साथ ही शुभी शर्मा, संजय पांडे, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, आशीष सेन्द्रे, श्वेता वर्मा भी मेन रोल में हैं.
फोटो सौजन्य- निरहुआ हिंदुस्तानी-3 ( SRK MUSIC)
फोटो सौजन्य- निरहुआ हिंदुस्तानी-3 ( SRK MUSIC)
‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ (Nirahua Hindustani) निरहुआ इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है.  इस फिल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव हैं. और निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं. ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ के डायरेक्टर भी मंजुल ठाकुर (manjul thakur director) ही थे. इसके अलावा निरहुआ एंटरटेनमेंट की फ़िल्म ‘घूंघट में घोटाला’ का निर्देशन भी मंजुल ठाकुर ने ही किया था. संगीत दिया है रजनीश मिश्रा ने गीतकार हैं प्यारेलाल कवि, श्याम देहाती और आजाद सिंह. कार्यकारी निर्माता हरिकेश यादव और प्रचारक उदय भगत के जिम्मे है.
फोटो सौजन्य- निरहुआ हिंदुस्तानी-3 ( SRK MUSIC)
फोटो सौजन्य- निरहुआ हिंदुस्तानी-3 ( SRK MUSIC)