नवरात्र में ही मायावती के घर में प्रवेश करेंगे शिवपाल…भीतर की असली तस्वीरें देखिए

शिवपाल यादव (shivpal yadav) के पास लखनऊ में ऐसा घर (new home) है. जैसा यूपी सरकार के किसी मंत्री के पास नहीं है. 12 बेडरूम, 12 ड्रेसिंग रूम, 2 किचन, 8 एसी प्लांट इस घर में पहले से लगे हुए हैं. मायावती का छोड़ा हुआ बंगला अब से शिवपाल सिंह जी यादव का हुआ. इसी नवरात्र में शिवपाल यादव इस बंगले में शिफ्ट होंगे. यही नहीं शिवपाल सिंह यादव अपना नया घर देखने भी गए. और उनको अपना नया घर काफी पसंद आया.
शिवपाल के नए बंगले की बाहर की तस्वीर
शिवपाल के नए बंगले की बाहर की तस्वीर
शिवपाल यादव को योगी सरकार ने ये घर विधायक के तौर पर अलॉट किया है. लोग शिवपाल यादव के इस गृह प्रवेश को बीजेपी से मिला गिफ्ट बता रहे हैं. हर दोपाया विश्लेषक जीव इसे राजनीतिक चश्मे से देख रहा है. लेकिन सच बात ये भी है कि सेक्युलर मोर्चे के गठन के बाद शिवपाल यादव के पास पार्टी चलाने के लिए कोई दफ्तर नहीं था. राज्य संपत्ति विभाग में अर्जी लगाई थी और बंगला शिवपाल यादव को अलॉट हो गया.
शिवपाल के नए बंगले के भीतर का बरामदा
शिवपाल के नए बंगले के भीतर का बरामदा
बंगला आवंटित होने के बाद शिवपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी शिवपाल ने कहा कि वो सीनियर विधायक हैं. और उनको बंगले सी सख्त जरूरत थी. बंगला राज्य संपत्ति विभाग ने दिया है ना कि किसी सरकार ने नियम के मुताबिक बंगला अलॉट हुआ है. मेरी विचारधारा हमेशा बीजेपी के विरोध की रही है. तो जो लोग बीजेपी से मिले होने की बात कर रहे हैं वो बिल्कुल निराधार है.
शिवपाल के नए बंगले के भीतर का गार्डन एरिया
शिवपाल के नए बंगले के भीतर का गार्डन एरिया
शिवपाल यादव का सेक्युलर मोर्चा लॉन्च हो चुका है. घर के तौर पर लॉन्चिग पैड भी मिल गया है. अब बस पॉलिटिकल मिसाइलें दागने को रह गया है. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.  2019 में 79 सीटों पर अखिलेश के खिलाफ शिवपाल अपने मोर्चे पर डट जाएंगे. सिर्फ मुलायम सिंह यादव के खिलाफ शिवपाल उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे बाकी सभी सीटों पर शिवपाल का मोर्चा चुनाव लड़ेगा.  गांव गली कस्बों से जो खबरें आ रही है उनके मुताबिक समाजवादी पार्टी पूरी तरह से टूट चुकी है.
बंगला देखकर वापस जाते शिवपाल यादव
बंगला देखकर वापस जाते शिवपाल यादव
ऐसा कोई जिला नहीं है ऐसा कोई कस्बा नहीं है जहां समाजवादी पार्टी के दो धड़े ना हो गए हों. शिवपाल यादव आसानी से लोगों से मिल लेते हैं उनका ये गुण लोगों को उनकी तरफ खींचता है. आम कर्याकर्ता को टिकट चाहिए वो सेक्युलर मोर्चे से आसानी से उपलब्ध है. और अपने नेता के साथ फोटो और उसका साथ चाहिए वो भी उपलब्ध है तो ज्यादातर सपाई शिवपाल यादव के गुण गाने लगे हैं.
अपने नए बंगले का निरीक्षण करने पहुंचे थे शिवपाल यादव
अपने नए बंगले का निरीक्षण करने पहुंचे थे शिवपाल यादव
बाहर से ऐसा दिखती है शिवपाल के बंगले की रोड
बाहर से ऐसा दिखती है शिवपाल के बंगले की रोड
शिवपाल के बंगले में मायावती का खाली किया गया कमरा
शिवपाल के बंगले में मायावती का खाली किया गया कमरा
शिवपाल के गृह प्रवेश के लिए बंगले में कराया जा रहा काम
शिवपाल के गृह प्रवेश के लिए बंगले में कराया जा रहा काम