डेढ़ साल बाद भी शिवपाल को नहीं मिला सम्मान, ‘अब भी पद के इंतजार में हूं’

SHIV PAL YADAV – समाजवादी पार्टी में झगड़े को डेढ़ साल बीत चुका है. लेकिन शिवपाल यादव अभी भी सम्मान वापस पाने की राह देख रहे हैं. खुद शिवपाल यादव ने कहा कि वो  इंतजार में हैं कि उनको पार्टी के भीतर कोई पद दिया जाएगा. बात राष्ट्रीय महासचिव बनाने की बात चल रही थी. लकिन शिवपाल खेमा उनको सम्मान दिलाने के लिए बेताब है.
जसवंत नगर से समाजवादी पार्टी से विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवापाल यादव का दर्द फिर से छलक आया है शिवपाल यादव ने कहा कि शिवपाल का कहना है कि उनको पार्टी से किनारे किया जा रहा है..डेढ़ साल से अब तक उनको पार्टी में कोई पद नहीं दिया गया..बस विधायक बनकर घूम रहे हैं..शिवपाल ने कहा कि पार्टी में एक जिम्मेदारी वाले पद के लिए इंतजार कर रहा हूं..डेढ़ साल बीत गए और मैं अब भी इंतजार कर रहा हूं..
एक बार मुलायम सिंह यादव से पूछा गया था कि शिवपालय यादव की इतनी बेकदरी क्यों हो रही है तो मुलायम ने लाचारगी जाहिर करते हुए कहा था कि अब उनका कोई सम्मान नहीं करता शायद मरने के बाद लोग ऐसा करें..राम मनोहर लोहिया भी कहा करते थे कि जिंदा रहते कोई सम्मान नहीं करता..
कुछ दिन पहले चर्चा थी कि शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है..इसके लिए शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव की एक राउंड मीटिंग भी हो चुकी है..लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ..शिवपाल यादव राम गोपाल यादव के बर्डडे का केक भी काट चुके हैं..राज्यसभा के लिए मायावती के भीमराव अंबेडकर को जिताने में भी अखिलेश के साथ खड़े हो चुके हैं..लेकिन शिवपाल को पार्टी में कोई पद नहीं मिला..खबरें ये भी हैं कि  शिवपाल यादव थोड़ा इंतजार और करके नई पार्टी बना सकते हैं..जिसका चुनाव चिन्ह कार रख सकते हैं..साथ ही पार्टी का नाम समाजवादी सेक्युलर पार्टी हो सकता है..