घर तोड़ने वाले का पता लगाने वाले को अखिलेश देंगे 11 लाख का ईनाम

जो भी घर में तोड़फोड़ करने वाले का पता अखिलेश को बताएगा..या तोड़फोड़ करने वाले के बारे में बताएगा अखिलेश उसे 11 लाख का ईनाम देंगे…ये घोषणा अखिलेश ने भरी सभा में कर दी है..

कभी राजनीति में बेईमानी होती थी..लेकिन अब ईनामी हो चुकी है..नाम बताओ ईनाम ले जाओ की घोषणा हो चुकी  है..नाम बताने में सफल रहने वाले विजेता को अखिलेश अपने कर कमलों से 11 लाख रूपए नकद देंगे..
11 लाख ईनाम अखिलेश
image- twitter – @yadavakhilesh
अखिलेश यादव के बंगले पर हो रही राजनीति..ईनामी योजना पर पहुंच चुकी है..अखिलेश ने घोषित कर दिया है कि  बंगला तोड़ने वाले का नाम बताने वाले को 11 लाख रूपए दिए जाएंगे..दरअसल कहानी ये है जून में
सुप्रीम कोर्ट ने  आदेश दिया कि यूपी में पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास छोड़ने होंगे..सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अखिलेश यादव ने  अपना लखनऊ में 4 विक्रमादित्यमार्ग पर बना घर छोड़ दिया..कुछ दिन वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रहे..और कुछ दिन  गोमती नगर के ताज होटल में रहे..और अब अंसल सिटी में रह रहे हैं…
अखिलेश यादव के घर छोड़ने के 5 दिन बाद अखिलेश का बंगला सरकारी अधिकारियों ने मीडिया को दिखाया..जब बंगला  सामने आया तो बंगले में तोड़फोड़ दिखाई गई..सरकार का आरोप है कि अखिलेश यादव बंगला खाली करते समय अपने  साथ बंगले की सारी चीजें उखाड़ ले गए और अखिलेश यादव का कहना है कि सरकारी अधिकारियों ने प्रमोशन पाने के  चक्कर में उनको बदनाम करने के लिए सरकार के इशारे पर घर में तोड़फोड़ की फिर मीडिया को बुलाकर दिखाया कि  देखो अखिलेश कितने तुच्छ नेता हैं..घर खाली किया तो सामान भी उखाड़ ले गए..
image- twitter – @yadavakhilesh
अखिलेश ने कई बार इस बारे में बात की नुकसान की भरपाई की बात कही..टोटी लेकर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की सरकार ने  तीन बार बंगले की जांच कराई…पहली बार में बंगले में कोई नुकसान ना होने की रिपोर्ट आई..दूसरी बार बंगले में 10  लाख के नुकसान होने की बात कही गई..और तीसरी बार बंगले के भीतर 4 करोड़ का अवैध निर्माण बताया  गया..अखिलेश का कहना है कि अवैध निर्माण हुआ है तो बिल दिखाओ लेकिन बिल किसी के पास नहीं है..अखिलेश खेमा   सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है और सत्ता पक्ष अखिलेश को दोयम दर्जे का नेता साबित करने की कोशिश कर रहा  है..लेकिन अखिलेश की ये ईनामी योजना दूर की कौड़ी है और उन सरकारी अधिकारियों के लिए इशारा है जो सच्चाई  जानते हैं..
image- twitter – @yadavakhilesh
अखिलेश के बंगले में यूपी सरकार के चिकित्सा मंत्री
सिद्धार्थनाथ सिंह रहना चाहते हैं..सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि उनका बंगला बहुत छोटा है..और मेहमान ठीक से बैठ नहीं पाते हैं इसिलिए या तो मुलायम सिंह यादव का बंगला 5विक्रमादित्य मार्ग चाहते हैं..या अखिलेश का बंगला 4 विक्रमादित्यमार्ग चाहते हैं और इसीलिए अखिलेश यादव ने कहा कि “पता नहीं लोगों को क्यों मेरा घर अच्छा लगा..लोगों ने राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह का घर नहीं मांगा बस मेरे बंगले में ही सब की नजर लगी हुई है कुछ लोग मेरे घर में कुदाल और हथौड़ा लेकर गए थे..अखिलेश ने कहा कि कुछ लोग मेरे घर में कुदाल और हथौड़ा लेकर गए थे। रात में जो लोग हथौड़ा लेकर गए थे, उनका नाम उजागर होना चाहिए..हथौड़ा ले जाने वाले का नाम उजागर करने पर समाजवादी लोग 11 लाख ईनाम देंगे..