गुजरात का एक ठग, जिसने प्रशाहन को भी उल्लू बना दिया
दोस्तों आपने एक से ठग देखे होंगे पर आज जिस ठग की कहानी हम आपको बताने वाले हैं वैसा एक भी ठक आपने कभी नहीं देखा होगा…! ये हैं ठगों के ठग , नटवरलाल के भी बाप गुजरात के किरण भाई पटेल ( Kiran Bhai Patel ) ! इन्होने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय यानि के (PMO) का सीनियर ऑफिसर बता कर जम्मू कश्मीर के पुरे के पुरे सरकारी तंत्र का ऐसा उल्लू बनाया कि भाई साहब को Z+ सिक्यूरिटी मिल गई, सिक्यूरिटी ले कर ये ठग, लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल तक पहुच गया, खूब घुमा फिर..खूब मौज कटी, रीलें बनाई ….यहाँ तक जम्मू कश्मीर के बड़े बड़े अधिकारीयों के साथ मीटिंग भी कर डाली ,…और जब पोल खुली तो निकले ठन ठन गोपाल !
10 दिन पहले खुली ठग की पोल
असल में 10 दिन पहले जब इस ठग की पोल खुली थी तो प्रशासन का मुह खुल का खुला रह गया…लेकिन जम्मू कश्मीर की पुलिस ने इसकी गिरफ़्तारी की खबर बहार नही आने दी ….पर 16 मार्च को जब मजिस्ट्रेट ने इसे न्यायिक हिरासत में भेजा तब उसके अरेस्ट होने की बात सामने आ गई ….क्युकी सरकारी एजेंसियों को इसकी भनक लगने से पहले ही CID ने ठगी का पता लगा लिया था ….दोस्तों ये ठग किरन भाई पटेल ( Kiran Bhai Patel ) खुद को PMO में Additional Director बताता था… PMO का AD बनकर किरन पटेल पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर घाटी में घूम रहा था…इसके खाते में सिर्फ 113 रुपए लेकिन महाशय अठहत्तर लाख के चेक काट रहे थे , इसपर किसी को शक इस लिए भी नहीं हुआ क्युकी ये बाकायदा सूत बूट बहन कर अफसरों की तरह घूमता था, इसके ट्विटर अकाउंट पर भी नज़र डालिए,…, प्रोफाइल पर ब्लू टिक भी है और पोस्ट देखिये ऐसे ऐसे देशभक्ति वाले पोस्ट है कि बस क्या ही कहा जाए…..
ट्विटर पर लिखी फेक डिटेल्स
अपनी बायो में इसने mention किया है कि इसके पास वर्जीनिया की कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से phd और IIM त्रिची से एमबीए की डिग्रियां हैं। साथ ही वह कंप्यूटर साइंस में एमटेक और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीई होल्डर है। इसके अलावा ये ठग्गू खुद को Thinker, Strategist, Analyst, Campaign Manager… लेकिन निकला है सबसे बड़ा फ्रौडिया !

अब इस ठग के बारे में लोगों के क्या रिएक्शन हैं ये भी देख लिगिए…!
विक्रम सिंह कह रहे हैं ” गुजरात में ऐसे एक से बढ़कर एक टोपीबाज होते हैं क्या भाई जिसको देखो वहीं पहले वाले को मात दे डालता है”
अखिलेश शुक्ल कह रहे हैं “अब इसी बात से अंदाजा लगा लो कि वर्तमान सरकार में सुरक्षा एजेंसी और इंटेलिजेंस विभाग की कार्य शैली और सुरक्षा पद्धति क्या है?”
नरेन्द्र नगर कह रहे हैं “जब एक अनपढ़ आदमी फर्जी डिग्री से देश का प्रधान मंत्री बन सकता है, तो उस देश में ऐसी चमत्कारिक घटनाएं कोई बड़ी बात नहीं है, झेलते रहो”
वहीँ ब्रिजेश नाम के यूजर तो कह रहे हैं “इस समय सारे गुजराती प्रधानमंत्री है भाई। सैंया भए कोतवाल हमे डर काहे के”
पहले भी दर्ज हो चुके हैं केस
दोस्तों किरण पटेल ( Kiran Bhai Patel ) पर इसे पहले 2019 में ठगी के मामले पर केस दर्ज हो चूका है, लेकिन ठग की ठगी बरकरार रही, अब इससे देश की सुरक्षा एजेंसीज पे सवाल खड़ा हो रहा है कि क़्या हमारे देश की सुरक्षा व्यवस्था इतनी लचर है कि कोई भी एयरा गैर बेवकूफ बना के चला जाएगा ? क्या देश सुरक्षित हाथों में है?