आने वाला है बाहुबली का तीसरा पार्ट
इंटरटेनमेंट डेस्क – BAHUBALI NETFLIX – बाहुबली द- बिगनिंग और बहुबली द-कन्क्लूजन के बाद अब आने वाला है बाहुबली का तीसरा पार्ट और पार्ट में होगी शिवगामी देवी की कहानी..कैसे माहिष्मति साम्राज्य बना कैसे..शिवगामी देवी की शादी हुई..ये सब कुछ बाहुबली के तीसरे पार्ट में दिखाया जाएगा..
बहुबली की तीसरा पार्ट दोनों की प्रीक्वल होगी..ये फिल्म शिवगामी देवी के इर्दगिर्द घूमेगी..इस फिल्म में भी पूरा तामझाम दिखाी देगा जो आपने दोनों बाहुबलियों में देखा है..ये फिल्म आनंद नीलकंठ की किताब द राईजिंग ऑफ शिवगामी पर आधारित होगी…
बाहुबली की तीसरा पार्टी नेट फ्लिक्स पर दिखाई जाएगी..नेट फ्लिक्स एक इंटरनेट प्लेटफॉर्म है जहां पर देश विदेश के अच्छी अच्छी सीरीज देखी जा सकती हैं..बहुबली 3 बनाने के लिए निर्देशक राजमौली को ऑर्डर मिल चुका है..और इसकी तैयारी भी शुरू की जा चुकी है..और बात राजमौली की तरफ से पुष्ट भी जा चुकी है…
बाहुबली की तीसरे पार्ट में किसको कास्ट किया जाएगा इस पर अभी पर्दा है..लेकिन बड़ी खबर यही है कि राजमौली फिर फिल्म जगत में गदर मचाने को तैयार हैं..ऊपर हमने फिल्म की मेकिंग का वीडियो डाला है जिसे देखकर आप समझ जाएंगे कि राजमौली का फिल्म बनाने की तरीका कितना भव्य होता है…दक्षिण की फिल्म बॉलीवुड ने भारत में कमाई का इतिहास बनाया है..इस इतिहास को अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है..बॉलीवुड के लिए भी इस फिल्म की कामयाबी के रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल है..
(((दिए गए वीडियो रिफरेंस के लिए यूट्यूब से लिए गए हैं))))
बाहुबली को आशीर्वाद देते हुए शिवगामी देवी
बाहुबली के निर्देशक राजमौली की तस्वीर..