अमिताभ ने किया टॉलीवुड में डेब्यू, तेलगू फिल्म का पोस्टर आया सामने.. देखिए पहला वीडियो

अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर टॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. उनकी पहली फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ का पोस्टर भी लॉन्च हो गया है. इस उम्र में काम का ये जस्बा काबिले तारीफ है. 75 साल का नौजवान अमिताभ..आगे देखिए वीडियो..और समझिए पूरी कहानी..
फोटो- सौजन्य- Konidela Production Company
फोटो- सौजन्य- Konidela Production Company

अमिताभ बच्चन की उम्र जैसे जैसे बढ़ती जा रही है. बिग बी वैसे वैसे जवान होते जा रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, आलिया रणबीर कपूर के साथ आने वाली ब्रह्म्मास्त्र. एड शूट्स के अपने सबसे बिजी शेड्यूल के बाद बिग बी साउथ इंडियन फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं

अमिताभ बच्चन का साउथ इंडियन फिल्म का पोस्टर कम ट्रेलर भी लॉन्च हो गया है. इस पोस्टर में अमिताभ हिंदूवारी संगठन के एक बूढ़े योद्धा की तरह दिख रहे हैं. टॉलीवुड की इस तेलगू फिल्म का नाम ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ है

 

अमिताभ इस फ़िल्म में चिरंजीवी के साथ दिखाई देंगे. ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’. बिग बी इस फ़िल्म में कमियों रोल कर रहे हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा था कि वो इतिहास के सबसे बहादुर इंसान का किरदार प्ले करने जा रहे हैं. इसकी शूटिंग हैदराबाद में हुई है . ये फ़िल्म स्वतंत्रता सेनानी यु नरसिम्हा रेड्डी की जीवनी पर आधारित है. फ़िल्म तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ होगी

 

 

75 साल के अमिताभ काम के मामले में सबको पीछे छोड़ रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में वे आमिर ख़ान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ नज़र आने वाले हैं. इस फ़िल्म में भी अपने किरदार खुदाबक़्श के लिए बहुत मेहनत की है. फिल्म के ट्रेलर में दिख रहा है अमिताभ खूब तलवार बाजी करते दिखाई दे रहे हैं. बिग बी को इस फिल्म की शूटिंग करते हुए काफी चोटें भी आईं.