अतीक के 6 दमदार कुत्ते जिनसे डरते थे मुलायाम

यूपी का सबसे बड़ा माफिया अतीक अहमद ( Ateek Ahmad ) जितना खूंखार हैं…..उससे कहीं जादा खूंखार हैं उसके 6 दमदार कुत्ते …! इन कुत्तों से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी डरते थे । चलिए आज अतीक के इन कुत्तों की कहानी आज हम आपको बताएँगे और नेता जी मुलायम सिंह यादव इनसे क्यों डरते थे ये भी बताएँगे ।

दोस्तों फिलहाल अतीक जेल में बंद है लेकिन उसे अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है…एक एक टाइम था जब उसकी सिक्यूरिटी बहुत तगड़ी हुआ करती थी ….उसकी सुरक्षा में बंदूकधारी गार्ड्स के साथ उसके 6 खूंखार कुत्ते भी तैनात रहते थे । जिससे इलाके के लोगों में दहशत थी और अकीत के घर के आस पास आने से भी लोग घबराते थे ।

दुनिया के सबसे लम्बी हाइट वाले कुत्ते

अतीक ( Ateek Ahmad ) ये कुत्ते Great Dane ब्रेड के थे जो कि दुनिया के सबसे लम्बी हाइट वाले कुत्ते होते हैं, इसके साथ ही इसके बारे में कहा जता है कि ये सबसे लड़ाकू , खूंखार और सबसे अच्छे बॉडी गार्ड्स होते हैं ….अतीक के लिए भी ये सबसे बढ़िया बॉडी गार्ड् साबित होते थे …वैसे, ग्रेट डेन नस्‍ल के ये कुत्‍ते देखने में होते ही इतने भयानक होते हैं कि इनके रहते कोई अतीक तक पहुंचने की सोच ही नहीं सकता था…. कहा जाता था कि ये कुत्ते अतीक के सिवा सिर्फ उसके बच्चो को और नौकर राकेश को ही पहचानते थे …. राकेश ही इन कुत्‍तों के खाने पीने का ध्यान रखता था ।तीन साल पहले जब प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम अतीक की संपत्ति को गिराने पहुंची थी …तब उन्होंने कुत्तों के बाड़े को ढहने का सोचा लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि ये कुत्ते बहुत खतरनाक हैं….इन 6 में से एक तो इतना खतरनाक हो गया था कि उसने एक बच्चे पर हमला कर दिया था तब अतीक ने खुद उसे गोरी मार दी थी ! ये बात सुन कर अधिकारीयों ने कुत्ते के बाड़े को तोड़ने का प्लान ही छोड़ दिया !

फेमस भी हैं अतीक के कुत्ते
दोस्तों खतरनाक होने के साथ ही ये कुत्‍ते बड़े फेमस भी हैं , मुलायम सिंह यादव के साथ इनका एक फोटो खूब चला था …इस फोटो में मुलायम सिंह यादव अतीक ( Ateek Ahmad ) के साथ हैं और उनके एक कुत्‍ते के साथ ‘हाथ मिला’ रहे हैं ..कहा जाता है इससे पहले जब एक बार नेता जी अतीक से मिलने उसके घर गए थे तब इन्ही कुत्तों से डर कर नेता जी वापस लौट गए थे….उनके इसी डर को ख़तम करने के लिए अतीक ने खुद अपने कुत्ते को उनसे मिलवाया था …!

कब कहाँ है अतीक के कुत्ते

वहीं अब अतीक ( Ateek Ahmad ) की करनी की सजा ये कुत्ते भी भुगत रहे हैं …. प्रागराज के चकिया के जिस मकान में अतीक की पत्नी शाइस्ता और वो कुत्ते रहते थे , उसे बाबा के बुलडोज़र ने धराशाही कर कर दिया …इसके बाद इन कुत्तों को अतीक के पैत्रिक घर में रक्खा गया है । दिन रात महंगा dog फ़ूड और मॉस खाने वाले ये कुत्ते अब बेचारे बंधे बंधे भोंकते रहते हैं । आस पास के लोग कभी कभी रोटी या हड्डी डाल देते हैं तो यही खाकर वो जिंदा हैं…. इन कुत्तों के पास आने से तो आज भी लोग डरते है ! जहाँ अतीक गुजरात में अशुरक्षित महसूस कर रहा है वही प्रयागराज में ये कुत्ते भी असुरक्षित है …अतीक ने तो अपनी सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगा दी लेकिन ये बेचारे कुत्ते किससे गुहार लगेंगे ?