अखिलेश से जंग के लिए तैयार शिवपाल यादव, खुला ऐलान
‘पिछले चुनाव में जसवंतनगर सीट पर अखिलेश यादव ने तामाम साजिशें रचीं जिसके बाद भी मैंने 59 हजार वोट से जीत हासिल की थी. अगर इस बार भी वो हमारे खिलाफ प्रत्याशी उतारते हैं तो ये एक जंग होगी. महाभारत की तरह धर्मयुद्ध होगा, जिसमें हम जीत हासिल करेंगे’
..ये ललकार है सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव की. शिवपाल यादव कहते हैं कि नेताजी का आशीर्वाद उनके साथ है.
हमारा अपमान हुआ है
शिवपाल यादव ने कहा नेताजी मुलायम सिहं यादव को हम लोग मैनपुरी से चुनाव लड़ाने के लिए तैयार हैं. अगर मुलायम सिंह यादव हमारी पार्टी से चुनाव नहीं भी लड़ेंगे तो भी हम उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. हमने मुलायम सिंह यादव के लिए बहुत काम किया है. पार्टी को मैंने खून पसीने से सींचा था.. लेकिन वहां हमारा और नेताजी दोनों का अपमान हुआ.
रजिस्ट्रेशन के लिए मोटरसाइकिल समेत तीन निशान भेजे हैं
शिवपाल यादव ने चुनाव आयोग में पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है. तीन चुनाव चिह्न दिए हैं. उनमें से कोई भी पास करे ये चुनाव आयोग का अधिकार है. शिवपाल यादव के सेकुलर मोर्चा से समाजवादी पार्टी से उपेक्षित लोग बहुत तेजी से जुड़ रहे हैं. हर जिले में सपा और सेक्युलर मोर्चे समाजवादी दो धड़ों में बंट गए हैं. गांव और जिलों में जहां जहां समाजवादी पार्टी के लोगों की भरमार थी वहां सपा में दो धडे़ हो चुके हैं. लखनऊ से सटे 3-4 जिलों में उल्टा चश्मा की टीम ने पता लगाया जमीन पर लोग शिवपाल के मिलसार व्यवहार से खुश नजर आ रहे हैं.
जिलों में टूट रही है समाजवादी पार्टी, अखिलेश से ज्यादा मिलनसार शिवपाल
शिवपाल यादव अखिलेश यादव से ज्यादा सहज हैं. शिवपाल यादव से लोग बहुत आसानी से मिल सकते हैं फोटो खिंचा सकते हैं. इसीलिए शिवपाल यादव जमीन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में पैठ बना रहे हैं. जहां भी शिवपाल यादव जाते हैं. वहां लोग ये कहकर तारीफ करते हैं कि कम से कम शिवपाल यादव आसानी से मिल तो लेते हैं. अखिलेश से मिलना ही टेढ़ी खीर है. उनके गार्ड उनके पास लोगों को फटकने तक नहीं देते.