भाजपा पर वरुण गाँधी का तंज, बोले – “तेरी मुहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा-दाल-चना “

By UltaChashmaUC | November 21, 2023

 

तेरी मोहब्बत में हम होगए फ़ना, मांगी थी नौकरी, मिला अंटा दाल चावल और चना, यहाँ कवी की मोहब्बत है सरकार,सरकार यानि भाजपा सरकार, और दूसरी पंक्ति में कवी जनता का दुःख दर्द पीढ़ा ज़ाहिर करने की कोशिश रहा है। ये कवी कोई और नहीं भाजपा संसद वरुण गाँधी ( Varun Gandhi )  है । वरुण गाँधी ( Varun Gandhi ) अपनी मोहब्बत यानि अपनी ही पार्टी की नाकामियों पर सवाल उठा रहे हैं।

 

मुफ्त राशन पर बोले वरुण 

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी ( Varun Gandhi ) के तेवर अपने ही सरकार के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं, वरुण गांधी ने एक बार भी पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार के मुफ्त राशन बांटने के मामले में निशाना साधा है।

 

वरुण गाँधी का सरकार पर आरोप 

मझगवां गांव में वरुण गांधी ( Varun Gandhi ) ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि आम आदमी के लिए देश में न तो लोन उपलब्ध है और न ही नौकरियां। वरुण गांधी ने कहा कि देश में उद्योगपतियों के लिए आसानी से कई हजार करोड़ रुपये मिल जाते हैं, जबकि एक आम आदमी को जरा से लोन के लिए बैंक के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। वरुण गांधी ने कहा कि तब भी बैंक में बैठा आदमी जब तक टेबल के नीचे से लक्ष्मी दर्शन नहीं कर लेता, तब तक आम आदमी का काम नहीं होता।

 

पैसा बचाना चाहती हैं सरकार 

उन्होंने बताया कि सरकार खाली पदों पर भर्ती इसलिए नहीं ला रही है क्योंकि सरकार पैसा बचाना चाहती हैं और बचाए हुए पैसे से सरकार मुफ्त में राशन बांट रही है । इसके बाद उन्होंने एक शेर पढ़ डाला ।

वरुण ( Varun Gandhi )  ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और सरकार के दावे, योजनाओं की हकीकत का डेटा भी लोगों के सामने रखा । वो अक्सर इसी तरह भाजपा की योजनाओं और फैसलों को लेकर सवाल उठाते रहते हैं । इसलिए अभी तक असमंज में स्थिति थी कि 2024 चुनाव में वरुण लाइन क्या होगा लेकिन अब ये साफ़ होता जा रहा है कि वरुण भजपा से अलग अपनी अलग लाइन खीचने की कोशिश में हैं।

 

PUBLISHED BY - FARHEEN ANSARI 

  • Share