Polling Booth Station wise Result Rampur Bilaspur Vidhansaba Assembly constituency 2017

रामपुर में 5 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में रामपुर की 5 सीटे भी आती हैं. रामपुर की 5 सीटों में से बिलासपुर एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बलदेव सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. कांग्रेस के संजय कपूर दूसरे नंबर पर रहे थे..
रामपुर नगर उपर्युक्त ज़िले का प्रशासनिक केंद्र है. रामपुर नगर में उत्तरी रेलवे का स्टेशन भी है. रामपुर का चाकू उद्योग प्रसिद्ध है. चीनी, वस्त्र तथा चीनी मिट्टी के बरतन के उद्योग भी नगर में हैं. रामपुर नगर में अरबी भाषा का एक विद्यालय है. रामपुर की स्थापना नवाब फैजुल्लाह खान ने की थी. इस जिले में 6 तेहसील है. 1-रामपुर सदर 2-शाहाबाद 3-बिलासपुर 4-मिलक 5-स्वार 6-टांडा..
