Polling Booth Station wise Result Prabuddha Nagar Thana Bhawan Vidhansaba Assembly constituency 2017

प्रभुद्घ नगर में 3 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में प्रभुद्घ नगर की 3 सीटे भी आती हैं. प्रभुद्घ नगर की 3 सीटों में से थाना भवन एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुरेश कुमार चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. बीएसपी के अब्दुल वारिस दूसरे नंबर पर रहे थे..
शामली उत्तर प्रदेश के नए बनाए गए जिलों में से एक है. जिसके निर्माण की घोषणा 28 सितम्बर 2011 को प्रभुद्घ नगर नाम से की गई थी जिसे जुलाई 2012 में पुनः बदलकर शामली नाम दिया गया. इस जिले का मुख्यालय शामली है. जिला उपजाऊ डोब्रेगियन में स्थित है और इसलिए प्रमुख व्यवसाय कृषि है. जिला अपनी चीनी मिलों के लिए जाना जाता है और पड़ोसी क्षेत्रों में चीनी की आपूर्ति करता है..
