Polling Booth Station wise Result Pilibhit Puranpur Vidhansaba Assembly constituency 2017

पीलीभीत में 4 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में पीलीभीत की 4 सीटे भी आती हैं. पीलीभीत की 4 सीटों में से पूरनपुर एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बाबू राम पासवान चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के पीतम राम दूसरे नंबर पर रहे थे..
पीलीभीत की अर्थ व्यवस्था कृषि पर आधारित है. यहां के उद्योगों में चीनी, काग़ज़, चावल और आटा मिलों की प्रमुखता है. कुटीर उद्योग में बांस और ज़रदोज़ी का काम प्रसिद्ध है. पीलीभीत में 5 तहसील हैं- सदर, पीलीभीत, पूरनपुर, कलीनगर, अमरिया. यहाँ 4 विधान सभा क्षेत्र- पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बीसलपुर हैं..
