Polling Booth Station wise Result Muzaffarnagar Meerapur Vidhansaba Assembly constituency 2017

मुज़फ्फरनगर में 6 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में मुज़फ्फरनगर की 6 सीटे भी आती हैं. मुज़फ्फरनगर की 6 सीटों में से मीरापुर एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अवतार सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के लियाकत अली दूसरे नंबर पर रहे थे..
मुज़फ़्फ़र नगर जिले में 1 लोक सभा, 6 विधान सभा, 5 तहसिल, 14 खण्ड (ब्लोक), 5 नगर पालिकाएं, 20 टाऊन एरिया, 1027 गांव (2003-04 में केवल 886 गाँवों में बिजली थी), 28 पुलिस स्टेशन, 15 रेलवे स्टेशन (उत्तरी रेलवे, 1869 में रेलमार्ग आरम्भ हुआ) हैं. मुजफ्फरनगर एक महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर है, चीनी, इस्पात और कागज के साथ अनाज यहाँ के प्रमुख उत्पाद है. यहाँ की ज़्यादातर आबादी कृषि में लगी हुई है जो कि इस क्षेत्र की आबादी का 70% से अधिक है. मुजफ्फरनगर का गुड़ बाजार एशिया में सबसे बड़ा गुड़ का बाजार है..
