Polling Booth Station wise Result Moradabad Kanth Vidhansaba Assembly constituency 2017

मुरादाबाद में 6 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में मुरादाबाद की 6 सीटे भी आती हैं. मुरादाबाद की 6 सीटों में से कांठ एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजेश कुमार सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के अनीसुर्रहमान दूसरे नंबर पर रहे थे..
रामगंगा नदी के तट पर स्थित मुरादाबाद पीतल पर की गई हस्तशिल्प के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इसका निर्यात केवल भारत में ही नहीं अपितु अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और मध्य पूर्व एशिया देशों में भी किया जाता है. अमरोहा, गजरौला और तिगरी यहाँ के प्रमुख पयर्टन स्थलों में से हैं. मुरादाबाद जिला छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बांटा गया है- कांठ, ठाकुरद्वारा, बिलारी, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद शहर, कुन्दरकी.
