Polling Booth Station wise Result Mirzapur Marihan Vidhansaba Assembly constituency 2017

मिर्ज़ापुर में 5 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में मिर्ज़ापुर की 5 सीटे भी आती हैं. मिर्ज़ापुर की 5 सीटों में से मरिहान एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बीजेपी के रामा शंकर सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. कांग्रेस के ललितेश पटेल त्रिपाठी दूसरे नंबर पर रहे थे..
पर्यटन की दृष्टि से मिरजापुर (विंध्याचल) काफी महत्वपूर्ण जिला माना जाता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक वातावरण बरबस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है. मिरजापुर “लालस्टोन” के लिये बहुत विख्यात है प्राचीन समय में इस स्टोन का मौर्य वंश के राजा सम्राट् अशोक के द्वारा बौद्ध स्तुप को एवं अशोक स्तम्भ(वर्तमान में भारत का राष्ट्रीय चिन्ह ) को बनाने में किया था.
जिला मिर्जापुर में 4 तहसील हैं- सदर, चुनार, लालगंज, मरिहान. मिर्जापुर में 5 विधानसभा सीटें हैं- छानबे (सुरक्षित), मझवां, चुनार, मड़िहान, मिर्जापुर हैं. मिरजापुर के लोगों की भाषा हिन्दी एवं भोजपुरी है जबकि गांवों में दक्षिणी अवधी बोली जाती है..
