Polling Booth Station wise Result Mau Madhuban Vidhansaba Assembly constituency 2017

मऊ में 4 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में मऊ की 4 सीटे भी आती हैं. मऊ की 4 सीटों में से मधुबन एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दारा सिंह चौहान चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. कांग्रेस के अमरीश चंद दूसरे नंबर पर रहे थे..
मऊ को जनपद बनाने की मांग कई वर्षों से होती रही जो अन्ततः 19 नवम्बर,1988 को पूरी हुई और प्रदेश के मानचित्र में एक अलग जनपद के रूप में मऊ का सृजन हुआ. पूर्वी उत्तर प्रदेश का सुप्रसिद्ध एवं औद्योगिक दृष्टि से समुन्नत जनपद मऊ का इतिहास काफी पुराना है. मऊ का ज्ञात अभिलेखीय इतिहास लगभग 1500 वर्ष पुराना है, जब यह समूचा इलाका घोर घना जंगल था. यहाँ बहने वाली नदी के आस-पास जंगली व आदिवासी जातियाँ निवास करती थीं. यहाँ के सबसे पुराने निवासी नट माने जाते है. इस इलाके पर उन्हीं का शासन भी था.

Polling Booth Station wise Result Mau Madhuban Vidhansaba Assembly constituency 2017 Uttar Pradesh