Polling Booth Station wise Result Mahamayanagar Sadabad Vidhansaba Assembly constituency 2017

महामाया नगर में 3 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में महामाया नगर की 3 सीटे भी आती हैं. महामाया नगर की 3 सीटों में से सदाबाद एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के रामवीर उपाध्याय चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. आरएलडी के डॉ. अनिल चौधरी दूसरे नंबर पर रहे थे..
हाथरस ज़िला जिसे बीच में महामायानगर जिले के नाम से जाना जाता था, उत्तर प्रदेश राज्य का एक ज़िला है. जिले का मुख्यालय हाथरस है और ये अलीगढ़ मण्डल का एक हिस्सा है. हाथरस जिले का गठन 3 मई 1997 को अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिले के हिस्सों को मिलाकर किया गया था. ज़िला 4 तहसील क्षेत्रों में बंटा है: हाथरस, सदाबाद, सिकन्दरा राऊ और सासनी, जिनका पुन: विभाजन सात प्रखंडों (ब्लॉक) में होता है: सासनी, हाथरस, मुरसान, सदाबाद, सेहपाउ, सिकन्दरा राऊ और हसायन.
जिले में तीन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मौजूद हैं: हाथरस, सदाबाद और सिकन्दरा राऊ. ये सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हाथरस लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं.
