Polling Booth Station wise Result Lucknow North Vidhansaba Assembly constituency 2017

लखनऊ में 9 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में लखनऊ की 9 सीटे भी आती हैं. लखनऊ की 9 सीटों में से लखनऊ नॉर्थ एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ. नीरज बोरा चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के अभिषेक मिश्र दूसरे नंबर पर रहे थे..
लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी है. लखनऊ शहर में लखनऊ जिले और लखनऊ मंडल के प्रशासनिक मुख्यालय भी स्थित हैं. लखनऊ शहर अपनी खास नज़ाकत और तहजीब वाली बहुसांस्कृतिक खूबी, दशहरी आम के बाग़ों और चिकन की कढ़ाई के काम के लिये जाना जाता है. कानपुर के बाद ये शहर उत्तर-प्रदेश का सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र है. शहर के बीच से गोमती नदी बहती है, जो लखनऊ की संस्कृति का हिस्सा है.
जिला लखनऊ में 5 तहसील हैं- सदर, सरोजनी नगर, बख्शी का तालाब, मलिहाबाद, मोहनलाल गंज. यहां अधिकांश लोग हिन्दी बोलते हैं. यहां की हिन्दी में लखनवी अंदाज़ है, जो विश्वप्रसिद्ध है. इसके अलावा यहाँ उर्दू और अंग्रेज़ी भी बोली जाती है..

Polling Booth Station wise Result Lucknow North Vidhansaba Assembly constituency 2017 Uttar Pradesh