Polling Booth Station wise Result Kushinagar Fazilnagar Vidhansaba Assembly constituency 2017

कुशीनगर में 7 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में कुशीनगर की 7 सीटे भी आती हैं. कुशीनगर की 7 सीटों में से फाजिलनगर एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गंगा चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के विश्वनाथ दूसरे नंबर पर रहे थे..
कुशीनगर एक ऐतिहासिक स्थल है जहाँ महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था. यहाँ कई देशोंं के अनेक सुन्दर बौद्ध मन्दिर हैं. इस कारण से ये एक अन्तरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल भी है जहाँ विश्व भर के बौद्ध तीर्थयात्री भ्रमण के लिये आते हैं. यहाँ 7 विधानसभा सीटें हैं जिसमें- खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला हैं..
