Polling Booth Station wise Result Kanpur Nagar Sishamau Vidhansaba Assembly constituency 2017

कानपुर नगर में 10 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में कानपुर नगर की 10 सीटे भी आती हैं. कानपुर नगर की 10 सीटों में से सीसामऊ एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के हाज़ी इरफ़ान सोलंकी चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. बीजेपी के सुरेश अवस्थी दूसरे नंबर पर रहे थे..
कानपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक नगर है. ये नगर गंगा नदी के दक्षिण तट पर बसा हुआ है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 80 किलोमीटर पश्चिम स्थित यहाँ नगर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि इस शहर की स्थापना सचेन्दी राज्य के राजा हिन्दू सिंह ने की थी. कानपुर का मूल नाम ‘कान्हपुर’ था. देश के प्रमुख शहरों से कानपुर सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है.
