Polling Booth Station wise Result Jaunpur Mungra Badshahpur Vidhansaba Assembly constituency 2017

जौनपुर में 9 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में जौनपुर की 9 सीटे भी आती हैं. जौनपुर की 9 सीटों में से मुंगरा बादशाहपुर एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी की सुषमा पटेल चुनाव जीतकर विधायक बनी थीं.. बीजेपी की सीमा दिवेदी दूसरे नंबर पर रही थीं..
जौनपुर एक ऐतिहासिक शहर है. मध्यकालीन भारत में शर्की शासकों की राजधानी रहा जौनपुर उत्तर दिशा में गोमती नदी के तट पर बसा है. जौनपुर का पुराना नाम देवनगरी था (इसका उल्लेख शिवपुराण में भी है) शर्की शासकों ने इसपर कब्जा करके इसका नाम देवनगरी से जौनपुर में परिवर्तित कर दिया. अवधी यहाँ की मुख्य भाषा है.
