Polling Booth Station wise Result Budaun Shekhupur Vidhansaba Assembly constituency 2017

बदायूँ में 6 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में बदायूँ की 6 सीटे भी आती हैं. बदायूँ की 6 सीटों में से शेखूपुर एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के धर्मेंद्र कुमार सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के आशीष यादव दूसरे नंबर पर रहे थे..
बदायूँ, उत्तर प्रदेश का एक महत्त्वपूर्ण ज़िला है. बदायूँ गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. बदायूं जिला, रूहेलखण्ड में आता है. रूहेलखण्ड में बरेली , बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर जिले सामिल है. बदायूँ में आसपास के क्षेत्रों में चावल, गेंहूं, जौ, बाजरा और सफ़ेद चने की उपज होती है. यहाँ लघु उद्योग भी हैं. बदायूँ मैन्था के लिए मशहूर है देश का लगभग ४०% फ़ीसद मैन्था यहीं होता है इसलिए इसे भारत का मैन्था शहर भी कहते हैं.
