Polling Booth Station wise Result Bareilly Bithari Chainpur Vidhansaba Assembly constituency 2017

बरेली में 9 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में बरेली की 9 सीटे भी आती हैं. बरेली की 9 सीटों में से बिठारी चैनपुर एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजेश कुमार मिश्रा चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के वीर पाल सिंह यादव दूसरे नंबर पर रहे थे..
बरेली जनपद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक के राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचों-बीच स्थित है. प्राचीन काल से इसे बोलचाल में बांस बरेली का नाम दिया जाता रहा और अब यह बरेली के नाम से ही पहचाना जाता है. रामगंगा नदी के तट पर बसा ये शहर प्राचीन रुहेलखंड का राजधानी मुख्यालय रहा है.
देश-प्रदेश के प्राचीन और प्रमुख महाविद्यालयों में शुमार बरेली कॉलेज का भी ऐतिहासिक महत्व है. वर्तमान में बरेली से केंद्रीय मंत्रिमंडल में संतोष गंगवार श्रम राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार के रूप में हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रिमंडल में बरेली कैंट के विधायक राजेश अग्रवाल वित्त मंत्री और आंवला से विधायक धर्मपाल सिंह सिंचाई मंत्री के रूप में बरेली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
