Polling Booth Station wise Result Balrampur Utraula Vidhansaba Assembly constituency 2017

बलरामपुर में 4 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में बलरामपुर की 4 सीटे भी आती हैं. बलरामपुर की 4 सीटों में से उतरौला एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राम प्रताप चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के आरिफ अनवर दूसरे नंबर पर रहे थे..
बलरामपुर की सीमा पड़ोसी देश नेपाल से सटी है. बलरामपुर एक नगरपालिका बोर्ड है. ये राप्ती नदी के तट पर स्थित है. यहाँ सबसे लोकप्रिय हिन्दू पूजा स्थल है जिसे देवी पाटन के नाम से जाना जाता है. बलरामपुर जिले का निर्माण जी.डी. नं. 1428/1-5/97/172/85-आर-5 लखनऊ दिनांक 25 मई, 1997 द्वारा किया गया था.
