Polling Booth Station wise Result Azamgarh Mehnagar Vidhansaba Assembly constituency 2017

आजमगढ़ में 10 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में आजमगढ़ की 10 सीटे भी आती हैं. आजमगढ़ की 10 सीटों में से मेह नगर एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कल्पनाथ पासवान चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मंजू सरोज दूसरे नंबर पर रही थीं..
तमसा के पावन तट पर स्थित ये जनपद ‘आज़मगढ़’ अनेक ऋषियों की पावन पुण्य भूमि है. आज़मगढ़ जनपद उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित है, जो गंगा और घाघरा के मध्य बसा हुआ है. ये जनपद आदि काल से ही मनीषियों, ऋषियों, चिन्तकों, विद्वानों और स्वतंत्रता सेनानियों की जन्म स्थली रही है. इस जनपद को नवाब आज़मशाह ने बसाया था, तभी से इसका नाम आज़मगढ़ पड़ा.
15 नवम्बर 1994 को चौदहवें मण्डल के रूप में “आजमगढ़ मण्डल ” का सृजन किया गया. आजमगढ़ जिले में आठ तहसीले है. जो लालगंज, सदर, सगड़ी, मेंहनगर, बूढ़नपुर, निजामबााद, मार्टीनगंज व फूलपुर है. सबसे बड़ी तहसील निजामबााद है. आज़मगढ़ में 22 ब्लॉक, 10 विधानसभा वह 2 लोकसभा सीट, 2 नगरपालिका व 11 नगर पंचायत भी है.
