Polling Booth Station wise Result Ambedkarnagar Tanda Vidhansaba Assembly constituency 2017

अम्बेडकर नगर में 5 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में अम्बेडकर नगर की 5 सीटे भी आती हैं. अम्बेडकर नगर की 5 सीटों में से टाण्डा एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की संजू देवी चुनाव जीतकर विधायक बनी थीं.. समाजवादी पार्टी के अज़ीमुल हक़ पहलवान दूसरे नंबर पर रहे थे..
अम्बेडकर नगर टाण्डा टेरीकाट के लिए विख्यात है. खेती और बिजली के करघे का इस्तेमाल लोगों की प्रमुख आर्थिक गतिविधियों में शुमार है. यहाँ श्रवण क्षेत्र में एक वार्षिक मेले में माघ पूर्णिमा पर आयोजित किया जाता है.पूरा ज़िला दस प्रशासकीय ब्लॉकों में विभाजित है:- अकबरपुर, बेवाना, बसखारी, भीटी, भियाँव, जहाँगीर गंज , जलालपुर, कटेहरी, रामनगर और टाण्डा.
