1 अगस्त से देश में अनलॉक-3 लागू, देखें- इस बार क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फ़ैल रहा है लेकिन सरकार ने लम्बे लॉकडाउन के बाद 1 जून से लोगों को राहत देते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. अब 1 अगस्त से देश में अनलॉक-3 लागू होने जा रहा है. आइये जानते हैं की इस बार आपको किन किन चीजों में छूट मिलेगी.

- अनलॉक-3 में नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है यानी रात में लोगों के आने-जाने पर अब पाबंदी नहीं रहेगी
- 5 अगस्त से योग संस्थान, जिम खोलने की मंजूरी मिल गई है. एसओपी का पालन सख्ती के साथ करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा.
- स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाए जा सकेंगे. इस दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा.
- वंदे भारत मिशन के तहत सीमित दायरे में इंटरनेशनल एयर ट्रैवल को मंजूरी मिली है. इसे आगे और ज्यादा बढ़ाया जाएगा.
- कंटेनमेंट जोन के बाहर मेट्रो, सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, बार, ऑडिटोरियम, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, मनोरंजक और शैक्षणिक कार्यक्रमों को छोड़कर बाकी सारी गतिविधियों को मंजूरी.
- सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
- वैवाहिक कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों को जमा होने की इजाजत नहीं होगी.
- अंतिम संस्कार में भी 20 लोगों से ज्यादा के शामिल होने पर पाबंदी रहेगी.
- सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए दुकानों के सामने पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी.
- सार्वजनिक जगहों पर पान, गुटखा, तंबाकू खाना प्रतिबंधित होगा.
- कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन सख्ती के साथ लागू रहेगा. इस दौरान इन स्थानों पर केवल आवश्यक सेवाओं और गतिविधियों को ही अनुमति रहेगी.
- कंटेनमेंट जोन संबंधित जिलों और राज्यों की वेबसाइट पर सूचित किए जाएंगे. यहां सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
- राज्य सरकारें अपने आकलन और परिस्थितियों के हिसाब से कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों पर रोक लगा सकती हैं या फिर जरूरत पड़े तो प्रतिबंध भी लागू कर सकती हैं.
- राज्यों के अंदर या फिर बाहर लोगों या सामान के आने-जाने पर कोई रोक नहीं रहेगी. इसके लिए अलग से ई-परमिट या इजाजत लेने की कोई जरूरत नहीं है.
- कोरोना के चलते बरते जा रहे ऐहतियात पूरे देश में लागू रहेंगे.
- 65 साल की आयु से अधिक, 10 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवतियों, ऐसे लोग जो पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, ऐसे लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. हालाँकि जरूरी चीजें लाने या फिर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के दौरान वे बाहर निकल सकते हैं.