5 States Election Update: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तरीकों का एलान, 7 से 30 नवंबर तक होंगे मतदान

By UltaChashmaUC | October 9, 2023

 

पांच राज्यों की 689 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो गया । चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा ( assembly elections Dates ) चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इन राज्यों में चुनावी प्रक्रिया 27 दिन चलेगी।

 

इन तारीकों पर होगा चुनाव 

सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। यानि दिवाली के 5 दिन बाद, प्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही फेज में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके 16 दिन बाद 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। यानी मध्यप्रदेश में आज से 55वें दिन ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि किसकी सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। वही राजस्थान में विधानसभा चुनाव ( assembly elections Dates )के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतदान होगा और 10 दिन बाद 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आ जाएंगे, यानी अगले 55 दिन में नई सरकार पर तस्वीर साफ हो जाएगी। चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। तेलंगाना में 30 नवंबर को मद्दन होगा। और इन सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।

 

5 राज्यों में किसकी सरकार ?

आपको बता दें भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की प्रेस कॉन्फ्रें स के दौअर्ण मुख्यो चुनाव आयुक्तत राजीव कुमार मीडिया को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे रहे हैं। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को ख़तम हो रहा है। वहां मिजो नैशनल फ्रंट सत्ता में है। वही तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) का शासन है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं।

 

 मुख्य चुनाव आयुक्त का बयान 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया,  'मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 होंगी। इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव ( assembly elections Dates ) में 18-19 साल के 60 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे।“

चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से पहले ही सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से बड़े चेहरे प्रचार की कमान संभाल चुके थे । अब किसका कितना इफेक्ट होता है, ये तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही पता चल पाएगा ।

Published By - Farheen Ansari

 

 

 

Election commission announced assembly election dates

  • Share