बसपा ने जारी की 5वीं लिस्ट, बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी के कारण बीजेपी को भारी नुकसान, समझें जौनपुर का जातीय समीकरण

By UltaChashmaUC | April 16, 2024

बसपा ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। जिसमें से दो नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है। एक तो धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का, जिन्हें बसपा ने जौनपुर से टिकट दिया है। तो वहीं दूसरा मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ नामांकन से 2 दिन पहले एक नए उम्मीदवार का नाम चर्चा में है। बसपा ने मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य का टिकट काटकर अब शिव प्रसाद यादव को चुनावी मैदान में उतार दिया है।

बसपा ने इन 11 प्रत्याशियों को उतारा मैंदान में
बसपा ने  बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदय राज वर्मा और फर्रुखाबाद सीट से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, मैनपुरी से शिव प्रसाद शाक्य, वाराणसी से पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी और जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बलिया से लल्लन सिंह यादव, गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के कारण बीजेपी को नुकसान
इन नामों में सबसे ज्यादा चर्चा बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला सिंह का है। जौनपुर से श्रीकला को टिकट देकर बसपा ने बहुत बड़ा दांव चला है, जिसको लेकर राजनीतिक पंडितों का कहना है कि इस सीट पर अगर किसी को सबसे ज्यादा नुकसान होगा तो वो है भारतीय जनता पार्टी।  क्योंकि धनंजय सिंह जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच जौनपुर की अदालत ने उन्हें एक मामले में सात साल की सजा सुना दी। इसके बाद धनंजय को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों में बीजेपी को लेकर खासा नाराजगी है। क्योंकि जब जौनपुर से बीजेपी ने दयाशंकर सिंह को टिकट दिया तो धनंजय ने सोशल मीडिया पर निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया। जिसके अगले दिन ही उनकी गिरफ्तारी हो गई।

17 चुनावों में 11 बार राजपूत उम्मीदवारों के जीतने का रेकॉर्ड
जौनपुर लोकसभा सीट से 2019 के आम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के श्याम सिंह यादव ने जीत हासिल की थी। जिसको देखते हुए एक बार फिर बसपा ने बड़ा उम्मीदवार उतारा है। हालांकि, जौनपुर लोकसभा में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है पर अब तक इस सीट पर राजपूतों का ही दबदबा रहा है। आंकड़ों पर गौर करेंगे तो इस सीट पर पहले नंबर ब्राह्मणों की आबादी 15.72 फीसदी है। वहीं दूसरे नंबर पर 13.30 फीसदी के साथ राजपूत हैं पर अब तक 17 चुनावों में 11 बार राजपूत उम्मीदवारों के जीतने का रेकॉर्ड रहा है। वहीं, इस सीट पर चार बार यादव और दो बार ब्राह्मण उम्मीदवारों को भी जीत मिली है। साथ ही सीट पर मुस्लिम और अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या भी खासा अधिक है। जो सीधे रूप से बसपा की तरफ जाती हुई दिख रही है। इसलिए इस सीट पर बीजेपी को नुकसान होता हुआ दिख रहा है।

  • जौनपुर लोकसभा सीट पर इन जाती के इतने वोटर
    ब्राह्मण- 2 लाख 84 हजार
    क्षत्रिय- 1 लाख 92 हजार
    मुस्लिम- 2 लाख 22 हजार
    यादव- 2 लाख 26 हजार
    अनुसूचित जाति- 2 लाख 32 हजार

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share