अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में गिने 500 सांड, देख कर हो जायेंगे हैरान

By UltaChashmaUC | October 5, 2023

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने यूपी के प्रतापगढ़ में 500 सांड गिनकर सरकार के दावों और वादों की पोल खोल कर रख दी. अखिलेश ने यह सांड प्रतापगढ़ की सड़क, चौक, चौराहे ही नहीं बल्कि दुकानों पर भी खड़े देखे। दरअसल अखिलेश यादव लोक जागरण अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने प्रतापगढ़ ज़िले पहुंचे थे.

अखिलेश ने प्रतापगढ़ के कई हिस्सों का किया दौरा

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  बुधवार देर शाम जब प्रतापगढ़ पहुंचे तो वो यहां पर सबसे पहले पूर्व विधायक श्याद अली को श्रद्धांजलि देने उनके आवास गए, इसके बाद अखिलेश पार्टी के कई नेताओ, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और शहर के गणमान्य नागरिको से मिलने उनके घर गए. इस दौरान अखिलेश ने कई इलाकों का भ्रमण किया. प्रशिक्षिण शिविर के दूसरे दिन यानी गुरुवार को अखिलेश जब मिडिया से रूबरू हुए तब उन्होंने प्रतापगढ़ की असलियत खोलकर रख दी. अखिलेश यादव ने कहा की "कल रात मैं सांड देखकर उनको गिनने लगा. मैंने 500 सांड तो गिने लेकिन अगर रात 11 बजे के बाद मैं पुरे प्रतापगढ़ शहर में एक राउंड मार लेता तो कम से कम 2000 सांड दिख जाते। चाहे घंटाघर हो या सम्मानित लोगो की जहां पर हमने प्रतिमा लगाई हो वो चौराहें, सब जगह सांड खड़े है.

सांड को लेकर अखिलेश का सरकार पर तंज

अखिलेश ने तंज कस्ते हुए कहा की एक जगह तो मैंने चश्मे की दुकान के पास देखा की जैसे लग रहा हो सांड चश्मा बनवाने ही पंहुचा हो.अखिलेश ने मज़े लेते हुए कहा की मुझे लगा सांड की आँख कमज़ोर है वो लखनऊ जाना चाहता है। सपा मुखिया अखिलेश यादव  (Akhilesh Yadav) यहीं नहीं रुके उन्होंने किसान के धान और गेहूं के मसले पर भी सरकार को घेरा. अखिलेश ने कहा की धान की तैयारी नहीं हैं और गेहूं प्राइवेट कंपनियों ने खरीद लिया. सरकार ने अभी तक एक यूनिट बिजली नहीं बनाई है लेकिन बिजली के बिल कितने कितने के आ रहें है."

छुट्टा जानवरों का मामला बन गया है मुद्दा

2024 के चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में आवारा पशु बड़ा मुद्दा बन गया है। पुरे प्रदेश के किसान छुट्टा जानवरों से परेशान है, हाल ही में लखनऊ में हुई किसान महापंचायतों में भी किसान नेताओं ने यह मुद्दा उठाया था। एक तरफ जहां यह छुट्टा जानवर किसानो के खेत चर जा रहे है तो वहीँ गोवंशों से लगातार सड़क हादसे भी हो रहे हैं. इस मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से अब घिरती हुई भी नज़र आ रही है वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार सांड के मुद्दे को गर्म किए हुए है।

Report by : अर्सलान समदी 

अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज , प्रतापगढ़ मे गिन लिए 500 सांड

  • Share