समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव हुए कोरोना संक्रमित
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायमस सिंह यादव से जुड़ी बुरी खबर है..मुलायम सिंह यादव को कोरोना हो गया है…मुलायम सिंह यादव की तबीयत नासाज थी..और बहुत सी जगहों पर उनके बारे में अफवाहें उड़ाई जा रही थीं.
लेकिन असली खबर ये है कि मुलायम सिंह यादव और उनकी धर्म पत्नी साधना यादव को भी कोरोना हो गया है..उनको गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनकी हालत स्थिर है..
पार्टी की तरफ से बताया गया कि मुलायम सिंह यादव को कोरोना के किसी तरह के लक्षण नहीं थे..उनको सांस लेने में तकलीफ थी..जब एतियातन चेक कराया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव निकले..
मुलायम सिंह यादव के कोरोना पॉजिटिव होने की बात अखिलेश यादव ने लोगों को बताई..अखिलेश ने ट्वविटर लिखा कि ..माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉज़िटिव होने पर गुड़गाँव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था. हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे.
समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है।
फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 14, 2020
माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉज़िटिव होने पर गुड़गाँव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था.
हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2020